IAF Jaguar Crash: HAL की तकनीक पर उठ रहे सवाल

चुरू, राजस्थान | 9 जुलाई 2025: भारतीय वायुसेना (IAF) का Jaguar ट्रेनर फाइटर जेट राजस्थान के चुरू में Crash हो गया, जिसमें दोनों पायलट शहीद हो गए। यह इस साल का तीसरा Jaguar Crash है। लगातार हो रहे इन हादसों से HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) द्वारा मेंटेनेंस और अपग्रेड किए गए Jaguar बेड़े की विश्वसनीयता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ✈️ हादसे की पूरी जानकारी सूरतगढ़ Airbase से नियमित Training Mission पर निकला Jaguar कुछ समय बाद चुरू के भानुदा गांव में खेत में गिरकर जल गया। आस-पास के लोगों ने तुरंत रेस्क्यू में मदद की, लेकिन दोनों पायलटों की जान नहीं बच सकी। हादसे में अन्य कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है। 🛩️ Jaguar विमान और HAL की भूमिका Jaguar का बेड़ा 40+ वर्षों से सेवा में है। Jaguar ग्राउंड अटैक और ट्रेनिंग Fighter Jet हैं, जिसे HAL ने India में लाइसेंस पर तैयार किया है। HAL ने इसके Airframe, हाइड्रोलिक सिस्टम, एवियोनिक्स और Fuel System बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा HAL Lucknow ने हाइड्रोलिक एक्ट्यूएटर्स, कंट्रोल वॉल्व्स, फ्यूल पंप्स और अन्य महत्वपूर्ण पार...